गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आरपी शुक्ला, सचिव डॉ. ‍वाई सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एमके गुप्ता, सहसचिव डॉ. अमरेश सिंह के साथ में पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरपी त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस दौरान चिकित्सकों ने आईएमए द्वारा किए जा रहे सामाजिक हितों के कार्यों से सीएम को अवगत कराया। इसमें आईएमए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का संचालन और आईएमए ब्लड बैंक के प्रगति की सूचना शामिल है। इस दौरान सीएम ने आईएमए के प्रदेश स्तरीय चुनाव की जानकारी डॉ. आरपी त्रिपाठी से ली। उन्होंने वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इस मुलाकात के दौरान सचिव ने मुख्यमंत्री को चिकित्सकों के हित में किए गए कार्यों के लिए...