वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग की ओर से 18 जनवरी को कार्यशाला होगी। आईएमएस के कांफ्रेंस हॉल में डॉ. अनुराग तिवारी के नेतृत्व में होने वाली कार्यशाला में 'व्यक्तिकृत चिकित्सा' पर चर्चा होगी। यूनाइटेड किंगडम के अलस्टर विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापक डॉ प्रियांक शुक्ला और डॉ पाउला मैकलीन व्याख्यान देंगे। उन्होंने कहा कि 'एक ही इलाज सबके लिए' की जगह 'हर व्यक्ति के लिए अलग इलाज' की सोच को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पद्धति कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और ऑटो-इम्यून रोगों के उपचार में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...