मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग के बीएससी (ऑनर्स), कृषि एवं एमएससी, (कृषि) के 44 विद्यार्थियों ने पंचायत भवन में एक दिवसीय जनपदस्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन एवं मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी का भ्रमण किया। विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। भ्रमण के दौरान छात्रों ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। यहां स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि फसल अवशेष प्रबन्धन एवं श्री अन्न मोटे अनाज के विषय पर आधारित इस मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन उपनिदेशक कृषि इंजी. संतोष द्विवेदी की देखरेख में किया गया। इस मौके पर डॉ. विनोद कुमार धांगड़, डॉ. सुलेखा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...