आगरा, दिसम्बर 28 -- खेलगांव स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार को रोटरी क्लब रायल, इंडियन अकादमी आफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) ने बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) कार्यशाला में प्राण रक्षा के तरीके सिखाए। प्रशिक्षण में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) और बेसिक लाइफ सपोर्ट की तकनीक का प्रदर्शन किया गया। जिससे घायलों की हृदय गति रुकने या दूसरी आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाया जा सके। आईएपी के अध्यक्ष डा. संजीव अग्रवाल, सचिव डा. राहुल पेंगोरिया, कोषाध्यक्ष डा. स्वाति द्विवेदी ने कार्यशाला का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...