बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता आईएनसी (इंडियन नर्सिंग काउंसिल) की मान्यता को लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में संचालित नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। बोले, जल्द मान्यता नहीं मिली तो उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्ध है। वर्ष 2022 में नर्सिंग में विज्ञान स्नातक (बी.एससी. नर्सिंग) पाठ्यक्रम के लिए यहां 60 सीटों पर प्रवेश हुआ। अगले वर्ष पहला बैच फाइनल होगा। पहले बैच के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा काटा। कहा कि पहला बैच अगले वर्ष पूर्ण हो जाएगा। अब तक कोर्स को आईएनसी (इंडियन नर्सिंग काउंसिल) की मान्यता नहीं मिली। मान्यता न मिलने पर भविष्य में सेंट्रल और प्रदेश में कई रिक्तियों में आवेदन तक नहीं क...