धनबाद, अगस्त 15 -- झरिया, प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था 'इंस्टीट्यूशन फॉर नेशनल एमिटी की ओर से गुरुवार को झरिया हेटलीबांध स्थित कार्यालय में 9 वीं देशभक्ति रचनात्मक कार्ड प्रदर्शनी आयोजित की गई। उक्त प्रदर्शनी 16 अगस्त तक अपराह्न 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी। अशोक स्तंभ के मॉडल के साथ 100 से अधिक देशभक्ति कार्ड प्रदर्शित किए गए। इस वर्ष 2025 की देशभक्ति कार्ड प्रतियोगिता से चुने गए 25 कार्ड और पिनाकी रॉय पिछले 25 वर्षों में बनाए गए 20 रचनात्मक कार्ड भी प्रदर्शित लगाई गई है। उद्घाटन के दौरान एमिटी (आईएनए) के संस्थापक पिनाकी रॉय ने आईएनए की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा इस कार्ड प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों को दो तरह से प्रोत्साहित करना है। एक देश की स्थिति के बारे में सोचने के लिए और दूसरा उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना। मैं मिलेनियम के पहले दिन स...