बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- आईएएस प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटरीकरण का पाठ पढ़ाएंगे पैक्स अध्यक्ष नाबार्ड ने तेल्हाड़ा पैक्स अध्यक्ष रामकुमार बोकाड़िया को पटना बुलाया एकंगरसराय, निज संवाददाता। नाबार्ड ने तेल्हाड़ा पैक्स अध्यक्ष रामकुमार बोकाड़िया को 2025 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के प्रशिक्षुओं के साथ अनुभव साझा करने का विशेष आमंत्रण दिया है। 31 दिसंबर को पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित अनुभव शिक्षण कार्यक्रम में वे पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना पर अपनी बात रखेंगे। बोकाड़िया को यह सम्मान उनके द्वारा पैक्स में किए गए डिजिटल सुधारों के चलते मिला है। इससे पहले भी उत्कृष्ट कार्य के लिए तत्कालीन सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार उन्हें पांच लाख रुपये और प्रथम पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं। इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।...