गौरीगंज, मई 27 -- जगदीशपुर। संवाददाता यूपीएससी परीक्षा में 50वीं रैंक लाकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले कचनाव निवासी अंकुर त्रिपाठी का घर आने पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उनका माल्यार्पण कर बधाई दी। आईएएस बनने के बाद मंगलवार को पहली बार घर आ रहे अंकुर त्रिपाठी का रानीगंज कस्बा और उनके पैतृक गांव कचनाव पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। रानीगंज बाजार पहुंचने पर लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत कर मिठाइयां बांटी। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने स्वागत से अभिभूत दिखे अंकुर त्रिपाठी ने लोगों के प्रेम और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं...