चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- राउरकेला, संवाददाता सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना क्षेत्र में आईईडी विस्फोट और विस्फोटक लूट मामले में शामिल नक्सली विशु सिंह (58 वर्ष) को राउरकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को राउरकेला एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीआईजी बृजेश कुमार राय और एसपी नितेश बाघबानी ने यह जानकारी दी। डीआईजी ने बताया कि केबलांग पुलिस ने विशु सिंह पिता अघनु सिंह को गिरफ्तार किया है। वह केबलांग थाना क्षेत्र के आमझरण गांव का रहनेवाला है। आरोपी 27 मई को केबलांग थाना क्षेत्र के बांको एरिया से विस्फोटक लूट और 14 जून को केबलांग थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल के बीहड़ सिल्कुटा इलाके में नक्सली अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में शामिल था। जिसमें सीआरपीएफ का एसआई सत्यवान सिंह शहीद हो गये थे। आरोपी से मिली सूचना के आधार पर आगे की...