आजमगढ़, दिसम्बर 22 -- फूलपुर। संघ लोक सेवा आयोग के इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2025 में प्रभात कुमार वर्मा सिविल इंजनियरिंग में 111वीं रैंक प्राप्त किया। भारतीय इंजीनियरिग सेवा आईईएस में प्रभात के चयनित होने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। प्रभात के पिता डॉ. आरबी वर्मा फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र चिकित्सक हैं। वे फूलपुर क्षेत्र के चक मुड़ मिजनी गांव के निवासी हैं। प्रभात की प्रारंभिक शिक्षा जिले से हाई स्कूल, माध्यमिक की शिक्षा हुई। कानपुर से बीटेक और एमटेक करने के बाद वह दिल्ली में रहकर तैयारी में जुट गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...