गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- देवकली। स्थानीय ब्लॉक के नैसारा ग्राम निवासी सौरभ यादव ने संघ लोक सेवा आयोग से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा 2025 की परीक्षा में देशभर में पांचवां स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। सौरभ, किसान राजेश सिंह यादव और गृहणी सविता देवी के पुत्र हैं। वे ब्लॉक प्रमुख माधुरी यादव और पूर्व प्रमुख सच्चेलाल यादव के पौत्र हैं। सौरभ ने स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर भारतीय सांख्यिकी संस्थान, नई दिल्ली से किया। इसके बाद हैदराबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक वर्ष तक डेटा एनालिस्ट के रूप में कार्य किया। परीक्षा में कुल 12 सीटें थीं, जिसमें सौरभ का चयन हुआ। उनकी सफलता पर प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष फेकन यादव, कन्हैया यादव, उपेंद्रलाल यादव सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...