प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- आईईआरटी के अयोध्या छात्रावास में रविवार को फिजियो और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स की एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान पुरा छात्रों ने यादें ताजा कीं। मुख्य अतिथि संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. विजय कंसल ने कहा कि आईईआरटी में अवश्य कुछ जादुई शक्ति है, तभी यहां से निकलने वाले छात्र-छात्राएं देश ही नहीं, विदेशों में भी संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्र ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे मानवता और समाज की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहें, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर घोषणा की गई कि एल्युमिनाई मीट सीहोर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होगी। विशिष्ट अतिथि इंजीनियर प्रो. गिरीश गुप्ता रहे। एल्युमिनाई मीट में देश के विभिन्न राज्यों से डॉ...