मथुरा, दिसम्बर 20 -- यमुना एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 127 पर हुए हादसे को लेकर इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एज्युकेशन (आईआरटीई) की टीम शुक्रवार अल सुबह घटनास्थल पर पहुंची और यह जानकारी करने की कोशिश की कि उस समय की स्थिति क्या रही होगी। जिस समय मंगलवार तड़के हादसा हुआ था, ठीक उसी समय की स्थिति को जानने के लिए यह टीम यमुना एक्सप्रेस वे के उसी स्थल पर पहुंची,, जहां पर हादसा हुआ था। टीम सुबह करीब पौने चार बजे वहां पहुंच गयी। टीम ने यह देखा कि उस समय वाहनों की रफ्तार क्या थी और दृश्यता कैसी थी। टीम को देखने को मिला कि वाहन अल सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं। टीम ने यह भी जानने का प्रयास किया कि तेज रफ्तार वाहन अगर अचानक ब्रेक ले तो कितनी दूर जाकर वाहन रुकेगा। इसका मकसद यह रहा कि ऐसी रफ्तार में चलने वालों को आगे चलने वाले वाहन से कितनी दूरी बनाकर ...