साहिबगंज, सितम्बर 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बाँझी के अंतर्गत कालाजार प्रभावित गाँव बांझी संथाली में मंगलवार को आईआरएस द्वितीय चक्र कीटनाशी छिड़काव का उद्घाटन सीएस डॉ. रामदेव पासवान, झामुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य उर्फ पूर्व मुखिया स्टीफन मुर्मू एवं बांझी पंचायत मुखिया के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाते हुए रैली निकाल कर किया गया। सिविल सर्जन , झामुमो जिला कार्यकरणी समिति सदस्य एवं बांझी पंचायत मुखिया ने ढ़ोल बजा कर पुरे गाँव में रैली के माध्यम से छिड़काव से सम्बंधित जागरूक करते हुए लोगों को घर के सभी कमरों, गौशाला, बरामदा आदि जगहों मे छिड़काव करवाने का संदेश दिए। साथ हीं ग्रामीणों को अपने घर के आस -पास साफ- सफाई रखने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोने, ताज़ा और गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर ठंडा कर पीने, किसी ...