धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शनिवार को इनोवेशन्स इन फ्लूइड पावर (द्रव शक्ति) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविद, बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने फ्लूइड पावर तकनीक की बदलती भूमिका और उसके भविष्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए उद्योग-अकादमिक साझेदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम की प्रमुख उपलब्धि दो महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षर रहे। मिनिमैक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए समझौते के तहत आईआईटी धनबाद में फ्लूइड टेस्टिंग, रिसर्च और एनालिटिक्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होगा। दूसरा एमओयू नेवियर ड्राइव्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुआ, जिसका उद्देश्य खनन और खनिज अन्वेषण के लिए स्वदेशी हाइड्रोलिक...