धनबाद, जनवरी 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत ईआईएसीपी कार्यक्रम केंद्र ने नेचर कंजर्वेशन कम इकोटूरिज्म गाइड प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की शुरुआत की। ग्रीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत यह तीन माह का पाठ्यक्रम 6 मार्च तक चलेगा। 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह पाठ्यक्रम प्रकृति संरक्षण और सतत इकोटूरिज्म के क्षेत्र में दक्ष ग्रीन-स्किल्ड युवाओं का एक समूह तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित नेचर कंजर्वेटर और इकोटूरिज्म गाइड वन पारिस्थितिकी की सुरक्षा में समुदाय की भागीदारी और जिम्मेदार पर्यटन के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। डीन (छात्र कल्याण) प्रो. सुनील कुमार गुप्त...