धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी में वर्ष-2026 के विभिन्न सेमेस्टर का कैलेंडर अपडेट कर जारी कर दिया गया है। 27 फरवरी से तीन मार्च तक मिड सेमेस्टर एग्जाम लिया जाएगा। चार से आठ मार्च तक सेमेस्टर ब्रेक रहेगा। 13 से 15 मार्च तक पराक्रम का आयोजन होगा। खेलकूद प्रतियोगिता के लिए वार्षिक खेल महोत्सव पराक्रम के तहत विभिन्न आयोजन होते हैं। 26 अप्रैल से तीन मई तक एंड सेमेस्टर एग्जाम होगा। 14 मई को रिजल्ट जारी किया जाएगा। 15 मई से 22 जुलाई तक छुट्टी रहेगी। 19 जुलाई से विंटर सेमेस्टर 2025-26 के लिए फिजिकल रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। 23 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। आईआईटी ने विभिन्न कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए विस्तृत कैलेंडर जारी किया है। महत्वपूर्ण यह है कि बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए फिजिकल रजिस्ट...