वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी, संवाददाता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आईआईटी बीएचयू के एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कैडेट्स का योगाभ्यास शुरू हो गया है। बुधवार को 2-यूपी ईएमई की ओर से जिमखाना मैदान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षकों के साथ ही 300 कैडेट्स शामिल हुए। बीएचयू की पीएचडी की छात्रा मोनिका के निर्देशन में अम्यास किया गया। मोनिका ने कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक विकास के लिए योगा के महत्व के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...