कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी कानपुर के पीएचडी छात्र और प्रोफेसर ने पहली बार अंतरिक्ष उपग्रहों से पिछले 30 वर्षों के आंकड़ों से सूर्य के अंदर के मैग्नेटिक फील्ड (चुंबकीय क्षेत्र) की मैपिंग कर एक थ्री डी मॉडल तैयार किया है जो भविष्य में अंतरिक्ष के उस मौसम का अध्ययन करने में सहायक होगा जिससे पृथ्वी पर उपग्रहों, विद्युत ग्रिड, नेविगेशन और संचार प्रणालियां प्रभावित होती हैं। आईआईटी कानपुर के भौतिकी विभाग के पीएचडी छात्र सौम्यदीप चटर्जी और उनके प्रोफेसर गोपाल हज़रा का यह अध्ययन हाल ही में द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित हुआ है। शोध कर्ताओं ने सूर्य का एक थ्री डी डायनोमो मॉडल विकसित करने में सफलता पाई है जो भविष्य के लिए बेहद कारगर है। इसे तैयार करने में तीन दशकों के सौर सतह चुंबकीय क्षेत्र के आंकड़ों का उपयोग क...