धनबाद, जनवरी 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी हैदराबाद में आयोजित इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट में आईआईटी आईएसएम धनबाद ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहली बार संस्थान के स्टाफ बैडमिंटन टीम ने स्वर्ण पदक पर जीता। टीम में कैप्टन डॉ धीरज कुमार कैप्टन, प्रो. बी राजशेखर रेड्डी, प्रो. अलकेश कलिता व अजहर आलम शामिल हैं। संस्थान ने पुरुष फुटबॉल में रजत पदक व पुरुष एथलेटिक्स 200 मीटर में कांस्य पदक पर भी कब्जा किया है। वहीं ब्वॉय लांग जंप प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। जीत पर टीम के सदस्यों को संस्थान के शिक्षकों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...