धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद और सी डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) पुणे ने अनुसंधान, संयुक्त नवाचार और क्षमता निर्माण को मजबूत करने के लिए एमओयू किया है। आत्मनिर्भर भारत के लिए स्थायी समाधान और तकनीकी विकास की दिशा दोनों मिलकर काम करेंगे। सतत समाधान के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने के उद्देश्य से यह एमओयू किया गया है। मौके पर सीडैक पुणे के केंद्र प्रमुख संजय वंधेकर और आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने हस्ताक्षर किया। मौके पर सीडैक पुणे की डॉ ऋचा रस्तोगी, अभिषेक श्रीवास्तव व आईआईटी धनबाद के अनुप्रयुक्त भूभौतिकी विभाग के प्रो. सौरभ दत्ता गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...