वाराणसी, सितम्बर 18 -- वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के 14वें दीक्षांत समारोह में देश के जाने माने क्रायोजेनिक इंजीनियर और इसरो चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन शामिल होंगे। डॉ. नारायणन 16 अक्तूबर को होने वाले आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार होंगे। डॉ. वी. नारायणन भारतीय क्रायोजेनिक इंजीनियर और रॉकेट साइंटिस्ट हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन होने के साथ ही वह अंतरिक्ष विभाग के सचिव भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...