धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी समेमत अन्य बड़े विश्वविद्यालयों की तर्ज पर आने वाले समय में बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) को जल्द ही डीन एकेडमिक मिल सकता है। विश्वविद्यालय की ओर से डीन एकेडमिक पद के लिए विभिन्न प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं। संभावना है कि आने वाले दिनों में डीन एकेडमिक की अधिसूचना जारी हो। डीन एकेडमिक के लिए तीन नाम का प्रस्ताव राजभवन को भेजा सकता है। राजभवन से जिन नाम को मंजूरी मिलेगी। उससे संबंधित अधिसूचना विश्वविद्यालय स्तर पर जारी किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि कुलपति ने कई वरीय शिक्षकों समेत अन्य से बात कर डीन एकेडमिक पद के लिए टटोला है, हालांकि अबतक नाम फाइनल नहीं हुआ है। डीन एकेडमिक के जिम्मे शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करने व शोध को बढ़ावा समेत अन्य काम होंगे। वर्तमान में बीब...