बगहा, दिसम्बर 25 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय एक बार फिर से शिक्षा विभाग द्वारा नीट" और आईआईटी-जेईई में प्रवेश परीक्षा देने से पहले छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा अपनी तैयारी का जायजा लेने का मौका दिया जा रहा है। नए वर्ष में एक बार फिर से परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग खुद को परखने का प्लेटफार्म मुहैया करा रहा है। पिछले साल भी विभाग द्वारा मौका दिया गया था। इंटर में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इसे लेकर राज्य परियोजना के निदेशक नवीन कुमार ने सभी जिले के समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पहले भी प्रत्येक माह मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाता रहा है। राष्ट्रीय स्तर की इस अत्यंत महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा की तैयार...