देवघर, मई 28 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक परीक्षा 2025 में देवघर जिले से टॉप करने वाले छात्र अभय आनंद का सपना है कि वे आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें और देश की सेवा करें। अल्फोंसा उच्च विद्यालय जसीडीह के छात्र अभय ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। अभय का कहना है कि वह प्रतिदिन चार से पांच घंटे नियमित पढ़ाई करता था और किसी भी विषय में संदेह होने पर इंटरनेट की मदद लेता था। उनकी सफलता में परिवार, विद्यालय के शिक्षकों और स्वयं के समर्पण का बड़ा योगदान रहा है। उनके पिता प्रभाकर कुमार राउत एलजी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जबकि मां मधु देवी एक गृहिणी हैं। अभय का सपना है कि वह भविष्य में आईआईटीयन बने और तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिक...