लखनऊ, सितम्बर 12 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधीमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान वाराणसी में आगामी दिसम्बर माह में आईआईए द्वारा आयोजित किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। वाराणसी जोकि विश्व की प्राचीनतम जीवंत नगरी है। देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी को केंद्र में रखते हुए पूरे प्रदेश में पर्यटन और संस्कृति के विकास पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि दो दिवसीय एक्सप...