लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) का राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल को चुना गया। एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में उन्हें वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष चुना गया है। इस मौके पर उन्होंने कहाकि उनकी प्राथमिकता वैश्विक प्रतिस्पर्धी माहौल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देना है। एसोसिएशन के महासचिव आलोक अग्रवाल ने बताया कि चुनाव अधिकारी एसबी जाखोटिया के संचालन में यह चुनाव प्रकिया संपन्न हुई। दिनेश गोयल 01 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल से कार्यभार संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...