सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) सहारनपुर चैप्टर की साप्ताहिक बैठक चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में आईआईए सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में गौरव चोपड़ा ने सत्र 2025-26 के लिए चैप्टर टीम को मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया। बैठक में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एरिया हैड, कन्वीनर व को-कन्वीनर नियुक्त किए गए। अतीश गुप्ता, अनुज जैन, सन्दीप कपूर, जीनस गाबा, शीबान हन्फी, वीके जैन सहित कई सदस्यों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने बताया कि पहली बार क्षेत्रवार एरिया हैड बनाकर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ईएलआई योजना की जानकारी दी जो एक अगस्त 2025 से लागू होगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, प्रमोद सडाना, मंडली...