रांची, सितम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें बैच की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम भविष्य के नेतृत्व कार्यक्रम का पोषण (एनएफएलपी) के तहत किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 44 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। पांच दिनी आवासीय प्रशिक्षण सत्र का संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में आईआईएम रांची के निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपसी सहयोग की भावना को शिक्षा की सफलता का मूल बताया। उन्होंने सीखने की प्रक्रिया को तीन महत्वपूर्ण चरणों में विभाजित किया- विषय की तलाश, नए विचारों को प्रकट करने की कला, और लगातार शोध के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना। कार्यक्रम न...