देहरादून, जून 16 -- आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (इमका) के उत्तराखंड चैप्टर की वार्षिक मीट कनेक्शन का देहरादून में आयोजन किया गया। इसमें मीडिया, जनसंचार और सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यरत आईआईएमसी के एलुमनी के बीच संवाद और सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। कनेक्शन मीट में उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से आईआईएमसी के अलग-अलग बैचों के पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने उत्तराखंड चैप्टर की भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाली कार्यशालाओं और सामुदायिक कार्यक्रमों की रूप रेखा भी कनेक्शन मीटर में रखी। उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष भूपेश पंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार विजेता अंशु गुप्ता, गूंज की सह-संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनिता हरित, संगठन सचिव पल्लवी सिंह, शिवांगी सिंह, शर्मिष...