मधेपुरा, जुलाई 9 -- मधेपुरा,नगर संवाददाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने पी. एस कॉलेज से भूपेंद्र नारायण मंडल चौक तक वोट बंदी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च के बाद सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा की विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान वास्तव में छात्र, युवा और गरीबों की वोटबंदी है। जिन कागज़ातों की मांग की जा रही है, वे राज्य के अधिकांश गरीबों, मजदूरों और प्रवासी वर्ग के पास उपलब्ध नहीं हैं। पावेल ने कहा कि एक समय पर चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान चलाया था और आज उसी आधार कार्ड को स्वीकृत दस्तावेज़ के रूप में नहीं माना जा रहा है। मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा मस्टर रोल, जैसे दस्तावेजों को अमान्य करार देना गरीबों और ग्रामीणों को सामूहिक रूप से वंचित करने की साजिश है।...