पलामू, जनवरी 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की पलामू यूनिट ने छात्रवृत्ति भुगतान में हो रहे अत्यधिक विलंब के विरोध में सोमवार समाहरणालय का घेराव सह प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा के जिला सचिव गौतम दांगी और जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां ने संयुक्त रूप से किया। छात्रों का हौसला बढ़ाने और मांग को मजबूती देने के लिए आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ और राज्य उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह चेरो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिल रहा है, जो कि छात्रों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने जोर देकर कहा छात्रवृत्ति के अभाव म...