नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दादी-नानी के समय में कई ब्यूटी ब्रांड्स नहीं चलते थे, जिन्हें लगाकर वह अपनी त्वचा को कोमल और खूबसूरत बना लें। उनके जमाने में सिर्फ कुछ ही क्रीम चलती थी, जिसे अलग तरीके से लगाकर वह अपनी सभी स्किन प्रॉब्लम्स का हल खोज लेती थीं। आज हम जिस क्रीम की बात कर रहे हैं, शायद ही कोई उसे लगाता हो लेकिन वह आपकी कई त्वचा संबंधी समस्याओं का सीधा समाधान है। पहले ये क्रीम ट्यूब में आती थी लेकिन अब 10 रुपये की हरी डिब्बी में आती है और इसका नाम है बोरोलीन। जी हां, हम बोरोलीन की बात कर रहे हैं, जो अब लोग कम लगाते हैं। लेकिन ये क्रीम आपकी स्किन को खूबसूरत और सॉफ्ट बना सकती है। बस इसे लगाने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। चलिए बताते हैं इससे जुड़े 10 ब्यूटी हैक्स- किस स्किन प्रॉब्लम के लिए कैसे लगाएं क्रीम- 1- फटे होंठ- होंठ फट रहे हैं...