भभुआ, सितम्बर 28 -- पेज चार की खबर आइटी कर्मी छह अक्टूबर से करेंगें भूख हड़ताल कर्मियों ने राज्य सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप सामूहिक अवकाश तीन व चार अक्टूबर को रहने की घोषणा की भभुआ,नगर संवाददाता। बिहार राज्य आइटी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जिले के आईटी के संविदा कर्मी 6 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इससे पूर्व आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत आईटी कर्मचारी तीन और 4 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मियों को समान वेतन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लंबे समय से सेवा देने के बावजूद उन्हें स्थायित्व और सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। सभी विभागों को सूचना देकर संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी दी है कि भूख...