भदोही, दिसम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को बैठक हुई। इस दौरान आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी)और नवाचार परिषद की तिमाही के कार्यक्रमों को लेकर चर्चाएं हुईं। प्राचार्य डा. माया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डा. राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि आक्यूएसी की बैठक में महाविद्यालय के अकादमिक और अवस्थापना संबंधी विकास के लिए पिछले तीन महीना में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही अनुमोदन किया गया। आगामी तिमाही के लिए कार्य योजना तैयार की गई। नवाचार परिषद के अध्यक्ष डा. अनीश कुमार मिश्र ने बताया कि नवाचार परिषद महाविद्यालय में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करता है। प्...