अररिया, जनवरी 14 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के छुआपट्टी निवासी विजय बंसल की पौत्री एवं गिरीश बंसल की पुत्री अंजली बंसल ने आइइएस विश्वविद्यालय, भोपाल से पोस्ट ग्रेजुएशन (एमबीए) की परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉपर बनते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्राप्त कर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। छात्रा अंजली बंसल ने अपनी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से यह सिद्ध किया है कि परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अंजली की इस सफलता पर उनके पिता गिरीश बंसल,माता सुमन बंसल एवं पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अग्रवाल महासभा, फारबिसगंज की ओर से अंजली बंसल एवं उनके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। महासभा के सदस्यों ने कहा कि अंजली बंसल समाज की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत...