प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। मर्चेंट नेवी में सक्षम नाविक के पद पर तैनात रहे विक्रम पटेल की तलाश में जुटे परिजनों की आंखों के आंसू भले ही सूख गए हों लेकिन उनकी उम्मीद नहीं टूटी है। उन्हें यकीन है कि विक्रम जहां भी हैं सुरक्षित हैं और एक दिन अवश्य घर आएंगे। विक्रम की 65 वर्षीय मां कमला पटेल आज भी बेटे को याद कर बिलख पड़ती हैं। बेटे के इंतजार में उनकी बूढ़ी आंखों का पानी सूख गया है। यही हाल विक्रम की पत्नी किरनलता व अन्य परिजनों का भी है। विक्रम की पांच वर्षीय बेटी आद्या भी पिता को बहुत याद करती है। बेटे की तलाश के लिए विक्रम की मां ने कंपनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जो विचाराधीन है। कीडगंज मधवापुर सब्जी मंडी निवासी 45 वर्षीय विक्रम पटेल चंडीगढ़ की ओसियन वन शिप मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपन...