नई दिल्ली, जून 21 -- दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात को लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। युद्ध के बीच ईरान से लौटे छात्र जब अपने परिवार वालों से मिले तो उनकी आंखों में आंसू, चेहरे पर खुशी और राहत भरी मुस्कान थी। टर्मिनल 3 के गेट नंबर 6 से बाहर निकलते हुए कुछ लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए। शुक्रवार रात 11:32 बजे जब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए लगभग 290 भारतीयों को लेकर महान एयरलाइंस के विमान के उतरने की खबर लगी तो चिंतित माता-पिता और परिवार के सदस्यों के चेहरे पर राहत की मुस्कान आ गई। इजरायल द्वारा ईरानी सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमलों के बीच लगभग 10000 भारतीय वहां फंसे थे। इनमें से कई छात्र थे, जो ईरान में पढ़ाई कर रहे थे। ई...