बरेली, जून 2 -- कादिर खान की तारीफ मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी प्रोत्साहन स्वरूप 21 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई कादिर को 02दीप200 बरेली, मुख्य संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के रिकॉर्ड होल्डर एथलीट कादिर खान की मदद के लिए आंवला से सांसद नीरज मौर्य सोमवार को स्टेडियम पहुंचे। बिशारतगंज के गांव जलाल नगर निवासी कादिर खान की तारीफ मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। हालांकि स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधि ने उसकी उपलब्धि का संज्ञान नहीं लिया था। हिन्दुस्तान ने कादिर की व्यथा को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आंवला से सांसद नीरज मौर्य ने कादिर को तत्काल 21 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। शहर में नहीं होने के कारण वो कादिर की मदद को नहीं पहुंच पाए थे। सोमवार को बरेली आते ही सांसद स्टेडियम पहुंचे। उन्हो...