बरेली, जुलाई 13 -- आंवला/ब्योंधन खुर्द। नगर से श्रृद्धालुओं के अलग-अलग जत्थे कांवड़ लेने रवाना हुए हैं। कांवड़ियें कछला से जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। पहला जत्था पक्का कटरा से संजय अग्रवाल के नेतृत्व में, दूसरा राकेश पाल और तीसरा जत्था अनुपम शंखधार के नेतृत्व में रवाना हुआ है। कांवड़ियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। --ब्योंधन खुर्द। क्षेत्र के गांव ताखा उर्फ सुकटिया से कांवड़ लेने के लिए श्रृद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ है। गांव के शिव मंदिर से सावन पहले सोमवार को भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का पहला जत्था रवाना हुआ। कांवड़ संघ के प्रमुख नेत्रपाल यादव, नितिन आदि ने बताया हरिद्वार से जल भरकर वापिस होंगे। इस दौरान सौरज सिंह, कृष्ण पाल आदि मौजूद रहे। --बाक्स ::: बंद के निर्देश पर भी खुल रही शराब की दुकान अलीगं...