बरेली, सितम्बर 12 -- पुलिस ने 35 किलो मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान थाना पुलिस को बिसौली रोड पर धर्मस्थल के पास खड़े दो संदिग्ध सालीम व सलमान निवासी मोहल्ला गंज कुरैशियान की तलाशी लेने पर उनके पास प्लास्टिक के बोरे में 35 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ। पुलिस ने मांस का नमूना सील कर शेष मांस को मिट्टी में दबा दिया है। पुलिस ने उन्हे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...