काशीपुर, अक्टूबर 10 -- काशीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकिया हरीनगर स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित मूर्तियों को गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। शुक्रवार सुबह जब पार्क में लोगों ने मूर्तियां खंडित देखीं तो आक्रोश फैल गया। इस मामले में ग्रामीणों ने दो लोगों पर मृर्तियां खंडित करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार को सुबह आंबेडकर पार्क में मूर्तियां खंडित होने की सूचना सबसे पहले ग्रामीणों ने भाजपा नेता राजेश कुमार को दी। वह मौके पर पहुंचे उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा दो लोगों पर मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। ...