मैनपुरी, जनवरी 14 -- क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर पार्क की हालत बद से बदतर है। पार्क में जानवरों को बांधकर गंदगी फैलाई जा रही है। वहीं अतिक्रमण के कारण पार्क अपनी पहचान खो रहा है। पार्क के चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हैं। अवैध आतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी उदयवीर सिंह, राहुल कुमार, बबलू, आसाराम दिवाकर द्वारा पार्क में जानवर बांधे जा रहे हैं। बच्चों के खेलने की जगह अब कूड़े के ढेर में बदल गई है। बुजुर्गों के बैठने व टहलने का स्थान भी समाप्त हो चुका है। पार्क की सुंदरता व उपयोगिता दोनों नष्ट हो रही हैं। परिसर में कचरा फेंके जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...