बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क संचालन एवं निगरानी समिति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन आंबेडकर पार्क की आरक्षित भूमि पर कब्जे का आरोप लगाया है। समिति ने बताया कि अतर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौसाड में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। यह भूमि पार्क निर्माण के लिए 2014 में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर आरक्षित की गई थी। समिति के अनुसार, कब्जा करने वाला व्यक्ति इस आरक्षित जमीन को अपने खेत में मिलाना चाहता है। यह प्रस्ताव अतर्रा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को भी दिया जा चुका है, लेकिन पार्क का नाम अभी तक अभिलेखों में दर्ज नहीं हो पाया है। समिति ने प्रशासन से मांग की है ...