सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी। डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, राघोपुर बखरी में गुरुवार को वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई। छात्रों ने शिक्षाप्रद व देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर गीत-संगीत की प्रस्तुति से खूब वाहवाही ली। छात्रों की प्रस्तुति ने अतिथियों, अभिभावकों व शिक्षकों का मन मोह लिया। छात्रों की प्रस्तुति में आत्मविश्वास और प्रतिभा की झलक नजर आई। मौके पर मुख्य अतिथि डीएम रिची पांडेय ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य ने किया। मौके पर डीडब्लूओ श्री राजकुमार ने डी...