गिरडीह, जुलाई 13 -- जमुआ। खरगडीहा उत्तरी भाग आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीका लगाया गया। यह टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त किया गया। कार्यक्रम में एएनएम शीला मरांडी, आंगनबाड़ी सेविका रीता सिन्हा, पोषण सखी सविता कुमारी और सहायिका सोनी देवी मौजूद रही। सेविका रीता सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर महीने चलता है। आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य से जुड़ा जरूरी टीकाकरण है। सभी अभिभावकों से अपील कि समय पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका जरूर लगवाएं। इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...