नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- आंध्र प्रदेश के कासीबुग्गा में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचन से कम के कम 10 लोगों की मौत की खबर है। इस भगदड़ में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। एकादशी के मौके पर मंदिर में काफी भीड़ थी। हालांकि भागदड़ की मुख्य वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि यह मंदिर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में हैं। एकादशी के मौके पर मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठी हुई थी। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत उचित इलाज मुहैया करवाया जाए। घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें...