कौशाम्बी, जून 17 -- सोमवार को दिनभर उमसभरी गर्मी के बाद रात के नौ बजे से मौसम सुहाना हो गया। तेज हवाओं के साथ जिलेभर में शुरू हुई बारिश 12 बजे तक रिमझिम होती रही। बारिश और हवा बंद होने के बाद रात करीब एक बजे से उमस के प्रकोप से लोग बेहाल हो गए। बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। रातभर बिजली गुल रहने से गांवों में पानी टंकी से जलापूर्ति भी नहीं हो सकी। इससे लोगों को पानी का संकट भी झेलना पड़ा। रविवार रात बारिश के बाद सोमवार की सुबह से उमस का प्रकोप इतना रहा कि लोगों को कूलर-पंखे के सामने भी राहत नहीं मिल रही थी। शाम होने के बाद मौसम में कुछ तब्दीली देखने को मिली। रात के साढ़े आठ बजे से हवाएं चलने लगी। इसके बाद बारिश शरू हो गई। तेज हवाओं के चलने व बारिश शुरू होते ही सरायअकिल, गोपसहसा, पुरखास, बेनीराम कटरा, कोटिया, पेरई आदि उपकेंद्रों से बिजली आपू...