अररिया, अक्टूबर 6 -- बथनाहा, एक संवाददाता शनिवार रात चली तेज आंधी और बारिश से सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 14, 15 और 7 और 10 में भारी क्षति हुई है। तेज हवा के कारण लोगों के घरों के चदरा छत उजड़ गया। कई पेड़ और बिजली के तार गिर गए। बिजली पोल उखड़ गया। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वार्ड 14 और 15 , 7 में दर्जनों घर आंधी के प्रभाव में आए । कई घरों की छतें उड़ गईं और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए हैं। स्थिति को देखते हुए बिजली मि्त्रिरयों से अनुरोध किया गया है कि मरम्मत कार्य शुरू होने तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक राहत और मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है। वही स्थानीय मुखिया ने भी तीन वार्डों में लोगो के आंधी स...