पटना, जून 6 -- बिजली कंपनी ने आंधी और बारिश के बाद तत्काल बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है। शुक्रवार को आंधी और बारिश के कारण राज्य में 300 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति में कमी आ गई थी। प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की शीघ्र बहाली को लेकर कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीएमडी ने कहा कि आंधी और बारिश से क्षतिग्रस्त विद्युत संरचनाओं को त्वरित गति से मरम्मत कर पुनः आपूर्ति बहाल करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में यदि आवश्यक उपकरणों की कमी हो तो उसकी तत्काल जानकारी मुख्यालय को दी जाए ताकि समय रहते आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा सके। ओएंडएम कार्यों को केन्द...